Teri Tarah Tera Gaon

ALTAF RAJA, SHAKEEL JAMALI, VAISHNAV DEVA

तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है
तुझको मे देखु या
तुझको मे देखु या देखु तेरे गाओं को
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है
आए पावं मे तेरी पायल भी खूबसूरत है
पावं मे तेरी पायल भी खूबसूरत है
पायल को देखु या
पायल को देखु या देखु तेरे पावं को
तेरी तेरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है

पतली कलाई मे है सतरंगी चूड़ीयान
देख के बाहे तेरी झूमती है डालिया
हो पतली कलाई मे है सतरंगी चूड़ीयान
देख के बाहे तेरी झूमती है डालिया
तेरी गोरी बाहे मेरे दिल को लुभाती है
चूड़ियो की छन छन प्यार जागती है
चूड़ियो को देखु या
चूड़ियो को देखु या देखु तेरी बाहों को
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है

तू जो लब खोले तो फूल बरसते है
तुझे देखने के लिए सावन तरसते है
ओ तू जो लब खोले तो फूल बरसते है
तुझे देखने के लिए सावन तरसते है
जुल्फे तेरी मुझे लगे ज़ंजीर सी
पिपलो के छाँव मे तू लगती है हीर सी
ज़ुल्फो को देखु या
ज़ुल्फो को देखु या पिपलो की छाँव को
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है

चाँद तेरा आईना, बहार तेरा गहना
चाँदनी भी चाहती है तेरे संग रहना
ओ चाँद तेरा आईना, बहार तेरा गहना
चाँदी भी चाहती है तेरे संग रहना
तेरे ही इशारो पे चलता है मौसम
तेरी ठंडी आहिएं जैसे गाए कोई सरगम
मौसम को देखु या
मौसम को देखु या तेरी ठंडी आहों को
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसरत है
आए पावं मे तेरी पायल भी खूबसूरत है
पावं मे तेरी पायल भी खूबसूरत है
पायल को देखु या
पायल को देखु या देखु तेरे पावं को
तेरी तेरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है
तेरी तरह तेरा गाओं भी खूबसूरत है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Altaf Raja

Autres artistes de Traditional music