Tu Mere Dil Me Rahne Ke Layak Nahi

Tanveer Ghazi

तेरे लिए ही ज़िद पे अड़ा मैं
मांगी दुआएँ रब से लड़ा मैं

तेरे लिए ही ज़िद पे अड़ा मैं
मांगी दुआएँ रब से लड़ा मैं
तू ही थी वो जिसे जान कहता था मैं
अब तू ही जान कहने के लायक नहीं

तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं

अंदर से मुझको तोड़ा है तुने
किस मोड़ पे लाके छोड़ा है मुझे

तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं

तू कैसा हरजाई है
तुझे याद ना मेरी आई है
मेरी जान पे बन आई है
तुझे याद ना मेरी आई है

तेरी रोशनी थी रूह में मेरी
किसी चाँद की मुझको चाहत ना थी
कि तू ही तू मेरे दिल में रहे
किस और की बस जरूरत ना थी

हर दर्द तेरा मंजूर था
बस तू ही मेरा गुरूर था
मेरे दिल का यही बस कुसूर था

इश्‍क का दर्द मिलता है तकदीर से
तू मेरा दर्द सहने के लायक नहीं

तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं
तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं

तू कैसा हरजाई है
तुझे याद ना मेरी आई है
मेरी जान पे बन आई है
तुझे याद ना मेरी आई है

Curiosités sur la chanson Tu Mere Dil Me Rahne Ke Layak Nahi de Altamash Faridi

Qui a composé la chanson “Tu Mere Dil Me Rahne Ke Layak Nahi” de Altamash Faridi?
La chanson “Tu Mere Dil Me Rahne Ke Layak Nahi” de Altamash Faridi a été composée par Tanveer Ghazi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Altamash Faridi

Autres artistes de Film score