Doorr Jaa Naa Sakoge 2.0

Himesh Reshammiya

तुम साथ रहो या ना रहो
तुमें हमेशा अपने दिल के
करीब महसूस करता हूँ मैं
ज़माने से चुराके तुमें
अपने दिल में महफूज़ रखता हूँ मैं

तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी

दूर जा ना सकोगे तुम हमसे कहीं
मेरी यादें तुम्हें यार तडपाएगी
बन के देखो हमारे तुम ऐ दिलनशी
मेरी चाहत तुम पे प्यार बरसाएगी
यकीन तुम करो हमारा सनम
वरना तुम पे तोहमत लग जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
दूर जा ना सकोगे तुम हुंसे कहीं
मेरी यादें तुम्हें यार तडपएँगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी

तेरी मेरी कहानी में
है फासलों का सिलसिला
गहराइयाँ भी हैं बढ़ी
जब से है दिल से दिल मिला
हर एक डगर है गुमशुदा
हर एक कसक है बस ज़ुदा
समझो कुछ तो समझो मेरे जानशीन
मेरी आहें तुम्हें यार तडपाएगी
बन के देखो हमारे तुम आए दिलनशी
मेरी चाहत तुम पे प्यार बरसाएगी
यकीन तुम करो हमारा सनम
वरना तुम पे तोहमत लग जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी

तेरे बिना मुझे कहीं
एक पल भी चैन है नहीं
जो है तुम्हारी ख्वाहिशें
हैं मेरी मंज़िलें वहीं
फिर क्यों हमें रुलाते हो
फिर क्यों हमें सताते हो
ना करो हम पे ज़ुल्म ऐ हमनशी
मेरी फुरक़त तुमें यार तडपाएगी
बन के देखो हमारे तुम आए दिलनशी
मेरी चाहत तुम पे प्यार बरसाएगी
यकीन तुम करो हमारा सनम
वरना तुम पे तोहमत लग जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
दूर जा ना सकोगे तुम हमसे कहीं
मेरी यादें तुम्हें यार तडपएँगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी
तुम मिले ना हमें जान ये जाएगी

Curiosités sur la chanson Doorr Jaa Naa Sakoge 2.0 de Amarjeet Jaikar

Qui a composé la chanson “Doorr Jaa Naa Sakoge 2.0” de Amarjeet Jaikar?
La chanson “Doorr Jaa Naa Sakoge 2.0” de Amarjeet Jaikar a été composée par Himesh Reshammiya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amarjeet Jaikar

Autres artistes de Film score