Aankhein Thik Hai

Amitabh Bachchan, Amrita Singh

कहीं मेरी ऑंखें ख़राब तो नहीं हो गयी
आँखें ठीक हे या नहीं अभी पता चल जाता हे
कितनी उँगलियाँ हे
एक
और ये ३
तुम्हारी ऑंखें बिलकुल ठीक हे
तो फिर मेरा दिमाग ख़राब होगा
ऐसा कहते जब आदमी का दिमाग खराब होने लगता हे
सबसे पहले उसका पागलपन उस्की आँखों में दिखने लगता हे
जरा मेरी आँखों में आंखे डाल के देखो कहीं ऐसा तो नहीं
तुम तो नहीं पर अगर में ऐसे देखती रही तो में पागल हो जाउंगी
इसी बात से ख्याल आया चलो कोई पगलपन करते हे
यहाँ बैठे बैठे bore हो गए हे
चल के कोई पिक्चर देखेंगे
उसके बाद जाकर कहीं खाना खाएंगे
तुम्हारा दिल भी बहल जायेगा
कहाँ
चलो न please
कहाँ ok

Curiosités sur la chanson Aankhein Thik Hai de Amitabh Bachchan

Qui a composé la chanson “Aankhein Thik Hai” de Amitabh Bachchan?
La chanson “Aankhein Thik Hai” de Amitabh Bachchan a été composée par Amitabh Bachchan, Amrita Singh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Amitabh Bachchan

Autres artistes de Film score