Chand Aaya Hai

Mehboob Alam Kotwal

चाँद आया है ज़मीं पे आज गरबे की रात में
छुपा है वह यहीं कहीं पे आज गरबे की रात में

अरे ढूंढो ढूंढो रे शर्मा रहा है वह
कुछ तो बात है जो आया वह
अरे ढूंढो ढूंढो रे शर्मा रहा है वह
कुछ तो बात है जो आया वह

मौका है यह केहना सुन ने का
मौका निकल ने न दो
मौका है यह केहना सुन ने का
मौका निकल ने न दो
चाँद आया है ज़मीं पे
आज गरबे की रात में
छुपा है वह यहीं कहीं पे
आज गरबे की रात में

चुप तुम्हारे उन लबों पे भी है
चुप हमारे इन लबों पे भी है
बोलती हैं ये निगाहें मेरे यार मेरे यार

चुप तुम्हारे उन लबों पे भी है
चुप हमारे इन लबों पे भी है
बोलती हैं ये निगाहें मेरे यार मेरे यार

हंसीं हो सनम तुम चाँद से भी ज़्यादा
हंसीं हो सनम तुम चाँद से भी ज़्यादा
गहरी हैं ज़ुल्फ़ें जैसे रात कोई

ओ तारीफ़ें करो न इतनी भी ज़्यादा
रुकें न शर्म से ये सांसें मेरी

जो दिल में है बोलों मैं बस तुमको ही देखूं मैं
जीवन यूँ ही बिता दूँ ओ होऊ ओ मेरे यार
मेरे यार मेरे यार
मेरे यार

चाँद आया है ज़मीं पे आज गरबे की रात में
छुपा है वह यहीं कहीं पे आज गरबे की रात में
अरे ढूंढो ढूंढो रे शर्मा रहा है वह
कुछ तो बात है जो आया वह
अरे ढूंढो ढूंढो रे शर्मा रहा है वह
कुछ तो बात है जो आया वह
मौका है यह केहना सुन ने का
मौका निकल ने न दो
अरे मौका है यह केहना सुन ने का
मौका निकल ने न दो

प्यार सा नहीं जहाँ में कोई
यार सा नहीं जहाँ में कोई
दोनों के बिना यहाँ पे जीना क्या मेरे यार

ओ प्यार सा नहीं जहाँ में कोई
यार सा नहीं जहाँ में कोई
दोनों के बिना यहाँ पे जीना क्या मेरे यार

पहली नज़र ने लूटा था दिल को
जादूगर सलाम मेरा तुम को
इतनी मोहब्बत दोगे जो हमको
कम ही पड़ेगी ज़िन्दगी हुमको

जन्मों का नाता है ये प्यार वफ़ा का रिश्ता है ये
टूटे न ये बंधन देखो
मेरे यार मेरे यार
मेरे यार मेरे यार

क्या क्या इरादे होने लगे हैं
इस गरबे की रात में
इस गरबे की रात में
कसमें वादे होने लगे हैं
इस गरबे की रात में
इस गरबे की रात में

वह रे वह क्या आये है ये रात रे
छिड़ी है मिलन की कोई बात रे
हम भी तो हैं तुम दिलवालों के ही साथ में
हम भी तो हैं तुम दिलवालों के ही साथ में

हम भी तो हैं तुम दिलवालों के ही साथ में
हम भी तो हैं तुम दिलवालों के ही साथ में

हम भी तो हैं तुम दिलवालों के ही साथ में
हम भी तो हैं तुम दिलवालों के ही साथ में

Curiosités sur la chanson Chand Aaya Hai de A.R. Rahman

Quand la chanson “Chand Aaya Hai” a-t-elle été lancée par A.R. Rahman?
La chanson Chand Aaya Hai a été lancée en 2000, sur l’album “Dil Hi Dil Mein”.
Qui a composé la chanson “Chand Aaya Hai” de A.R. Rahman?
La chanson “Chand Aaya Hai” de A.R. Rahman a été composée par Mehboob Alam Kotwal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] A.R. Rahman

Autres artistes de Pop rock