Devaralan Naach

Mehboob

डम डम डम डम डम रे
डम डम डम डम डम रे
डम डमडम डम डम रे
डम डमडम डम डम रे

जल जल जल जल जल जल
जल जल जल जल जल जल

जल जल जल जला देना
जल जल जल जला देना
मिट मिट मिट मिट मिट मिट
मिट मिट मिट मिट मिट मिट
मिट मिट मिट मिटा देना
मिट मिट मिट मिटा देना
मिट मिट मिट मिटा देना

निर्दयी जो हो कोई तोह
निर्दयी का नाश ही कर
दुष्ट हो जो आत्मा तोह
उसका विनाश भी कर
निर्दयी जो हो कोई तोह
निर्दयी का नाश ही कर
डम डम डम डम डम रे
डम डम डम डम डम रे
डम डमडम डम डम रे
डम डमडम डम डम रे

उठो रे उठो रे उठो रे युद्ध है
दौड़ा रे दौड़ा रे दौड़ा रे खून है
मारो रे मारो रे मारो रे दुश्मन
खली ना जाये ये वार ये जतन (खून है)
उठो रे उठो रे उठो रे युद्ध है
दौड़ा रे दौड़ा रे दौड़ा रे खून है
मारो रे मारो रे मारो रे दुश्मन
खली ना जाये ये वार ये जतन (खून है)

प्यासी है प्यासी है प्यासी है काली
रक्त की रक्त की वो है सवाली
शत्रु के शत्रु के लहू की लाली
चरणों को तेरे हम रंग देंगे काली

नगाडा नगाडा बाजे रे
अग्नि का तांडव रे
नृत्य में तलवारें हैं
दुश्मन के सर पे ही रे

डम डम डम डम डम रे
डम डम डम डम डम रे
डम डमडम डम डम रे
डम डमडम डम डम रे

नगाडा नगाडा बाजे रे
अग्नि का तांडव रे
नृत्य में तलवारें हैं
दुश्मन के सर पे ही रे

देवों के हो देवा रे
कार्तिकेय मुर्गा रे
अस्त्र के हो राजा तुम
शास्त्र के साक्षर तुम
रक्षा में तुम्हारी जीते हैं हैं
अस्त्र से तुम्हारे लड़ते हैं
राजाओं के राजा हो तुम ही
तुम्हारी ही दया से हम पलते हैं
डुम डुम डुम (डुगु डुगु डुगु)
बरखा फिर बरसेगी ना
धरती फिर फलेगी ना
राज ये फिर चमकेगा ना
आशाएं पूरी होंगजी ही ना

चले जा लड़े जा
जीए जा जीए जा
लड़े जा चले जा
संग संग संग संग
लहू दे तू शत्रु का दटके
चले जा लड़े जा
जीए जा जीए जा
लड़े जा चले जा
संग संग संग संग
लहू दे तू शत्रु का दटके

बरखा फिर बरसेगी ना
धरती फिर फलेगी ना
राज ये फिर चमकेगा ना
आशाएं पूरी होंगजी ही ना

भाजे फिर शंक बजेगा तोह
शक्ति का रंग चढ़ेगा तोह
शत्रु का वध चाहो तोह
शाही बलि भी देदो
देवी भी यज्ञ चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
राज मुकुट जो चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
युवा का सर भी चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
देवी भी यज्ञ चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
राज मुकुट जो चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
युवा का सर भी चाहे
रक्त का यज्ञ देदो

देवी भी यज्ञ चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
राज मुकुट जो चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
युवा का सर भी चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
युवा का सर भी चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
युवा का सर भी चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
राज मुकुट जो चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
राज मुकुट जो चाहे
रक्त का यज्ञ देदो
बलि देलो
बलि देलो, बलि देलो, बलि देलो
बलि देलो, बलि देलो, बलि देलो

Curiosités sur la chanson Devaralan Naach de A.R. Rahman

Qui a composé la chanson “Devaralan Naach” de A.R. Rahman?
La chanson “Devaralan Naach” de A.R. Rahman a été composée par Mehboob.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] A.R. Rahman

Autres artistes de Pop rock