Aashiqui 2 Mashup [Remix By Kiran Kamath]

Irshad Kamil, Jeet Gannguli, Mithoon, Sandeep Nath

लेट्स गो
यो ऑलरेडी नो
मेरी आशिकी
चाहु मैं या ना 2013
योउ अरे नाउ रॉकिंग वित थे बेस्ट
तेरी ख़ाता है मेरी जिया
वो वोवो वो वो वो वोवो सुन रहा है ना तू
वो वोवो वो वो वो वो वो वोवो वो वो
मेरी बातों मैं तेरा ज़िकर सदा
मुझको इरादे दे
मेरी याद मैं तेरी फ़िक़र सदा
कसमे दे वादे दे
मुझको जितना ना मुझ पे
इश्स दिल को तुझ पे होने लगा ऐतबार
तन्हा लमहूँ मैं अपने बुनती हूँ तेरे सपने
तुझसे हुआ मुझको प्यार
क्यूंकी तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
वो वोवो वो वो वो वोवो सुन रहा है ना तू
वो वोवो वो वो वो वोवो वो वो
लेट गो लेट गो लेट गो
लेट गो
तुम ही हो हो हो (लेट गो तुम ही हो हो हो)
वक़्त भी ठहरा है
कैसे क्यूँ यह हुआ
काश तू ऐसे आए जैसे कोई दुआ
मैं जो मिट भी गया ट्टो वजूद मेरा
सदा तुझ में रहे ज़िंदा
तूही यह मुझको बता दे
सुन रहा है ना तू
तुम ही हो
अपनी तो दिल का बता दे
सुन रहा है ना तू
हर ख़ाता की होती है कोई ना कोई सज़ा
घूम लिखे हो किस्मत मैं
तो बन जाती है वजह
बस तेरा साथ हो
वादों से आगे
चाहे जो बात हो
वादों से आगे
बस तेरा साथ हो
चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जाएँगे
क्यूंकी तुम ही हो
अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
तुम ही हो तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो
वो वोवो वो वो वो वोवो सुन रहा है ना तू
वो वोवो वो वो वो वोवो सुन रहा है ना तू अ अ आ आ

Curiosités sur la chanson Aashiqui 2 Mashup [Remix By Kiran Kamath] de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Aashiqui 2 Mashup [Remix By Kiran Kamath]” de Arijit Singh?
La chanson “Aashiqui 2 Mashup [Remix By Kiran Kamath]” de Arijit Singh a été composée par Irshad Kamil, Jeet Gannguli, Mithoon, Sandeep Nath.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score