Aayat

A M TURAZ, NASIR FARAAZ, SANJAY LEELA BHANSALI

आ आ आ आ
ए रे न आ आ ए रे न आ आ

तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
कायाम तू हो गयी है
कायाम तू हो गयी है
रिवायत की तरह
तुझे याद कर लिया है
मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह
ये तेरी और मेरी
मोहब्बत हयात है
हर लम्हा इसमें जीना
मुक़द्दर की बात है
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
कहती है इश्क़ दुनिया जिसे
मेरी जान ए मन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी क़ायनात है
मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरे इश्क़ की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयात की तरह हा हो

हम्म हम्म

Curiosités sur la chanson Aayat de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Aayat” de Arijit Singh?
La chanson “Aayat” de Arijit Singh a été composée par A M TURAZ, NASIR FARAAZ, SANJAY LEELA BHANSALI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score