Ananya

Javed Akhtar

ओह
अनन्या
ओह अनन्या
ओह
अनन्या
ओह अनन्या
तुम्ही से तो ये रौशनी है
तुमसे ही दिन जगमगाये
तुम्ही जो मेरी हमसफ़र हो
तो ज़िंदगी राह पाये
तुम्ही से तो सारा सुकून है
तुमसे ही तो चैन आये
तुम्ही से तो महका है हर पल
तुमसे ही सब रंग छाये
मेरे ख्वाबों की वो
कहानी हो तुम
है जो अनकही अनसुनी
अनन्या
हो हो हो तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी
अनन्या

तुम हो तो हर पल को
मोतियों की तरह चुन रहा हूँ
नज़रों से तुम कहती हो जो
अपनी आखों से मैं सुन रहा हूँ
ऐसा है ये सिलसिला

हौले हौले जो दिल में जागा
प्यार है बस वो तुम्हारा
धीरे धीरे जज़्बात जीते
मैं जान भी दिल भी हारा
धीमी धीमी एक आंच सी है
जिसमे पिघलता है ये दिल
कभी कभी लगता है मुझको
लहेर हूँ मैं तुम हो साहिल
तुम्ही जुस्तुजू हो तुम्ही आरज़ू
तुम्ही हो मेरी ज़िंदगी
अनन्या
हो हो हो तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी
अनन्या
हम्म हम्म तुम्ही, तुम्ही, तुम्ही मेरी
अनन्या

Curiosités sur la chanson Ananya de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Ananya” de Arijit Singh?
La chanson “Ananya” de Arijit Singh a été composée par Javed Akhtar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score