Dhokha Dhadi

PRITAM, NILESH MISHRA, SWANAND KIRKIRE

उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते
ला ला ला उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते
ला ला ला उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते
ला ला ला उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते

तेरी आँखों से हुई यारिया चलते चलते यूं ही
मेरी आँखों ने तेरी आँखों से आप बीती कही
तेरी आँखों के पीछे-पीछे हम पगले से चल पड़े
मेरी आँखें अब दिल के चक्कर में
कुछ भी ना सुनती हैं
दिल ये धोखा धड़ी कर देगा सोचा ना था
इतनी यह गड़बड़ी कर देगा सोचा न था
ऐसी मुश्किल खड़ी कर देगा सोचा ना था

उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते
ला ला ला उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते

हाँ तेरा दिल फरेबी है
और हम सिरफिरे भी हैं
प्यार-व्यार हम नहीं जानते
सीधे-सीधे लगते हो
फिर क्यूँ ऐसे थगते हो
लगते हैं क्या नादानी से

हम्मम इसे जो माफ़ कीजे वल्लाह
ये दिल ज़रा सा है निठल्ला
इरादे हैं बेईमान से
दिल ये धोखा धड़ी कर देगा सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा सोचा न था
ऐसी मुश्किल खड़ी कर देगा सोचा ना था

उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते
ओ ला ला ला उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते ला ला ला

मेरे कानों में कहीं रोशनदानों से कहीं
छनके तेरी आवाज़ है
ज़यादा न है ये कहीं चुप भी न है यह रही
आँखों का ये अंदाज़ है

चलो मियाँ हो गया वल्लाह
नींदों में भी खोना फिसलना
ख़्वाबों पे तुम चलना धीरे से

दिल ये धोखा धड़ी कर देगा सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा सोचा न था
ऐसी मुश्किल खड़ी कर देगा सोचा ना था

उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते
ला ला ला उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते ला ला ला
उड़ गए तोते
तेरे तो उड़ गए तोते

Curiosités sur la chanson Dhokha Dhadi de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Dhokha Dhadi” de Arijit Singh?
La chanson “Dhokha Dhadi” de Arijit Singh a été composée par PRITAM, NILESH MISHRA, SWANAND KIRKIRE.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score