Hum Nashe Mein Toh Nahin

Aditya Prateek Singh Sisodia

मेरी हरकतें
क्यूँ बदल रही है जबसे मुझको
तू मिली है तबसे है बड़ी हैरतें

तेरी आहटें
क्यूँ जगा रही है मुझको
सारी सारी रात ले रही हु मैं करवटे

बादल बादल पे चलते
पैदल पैदल है अब ये
पड़ते ज़मीन पे कदम क्यूँ नहीं

हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं

हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं

इश्क़ मुमकिन
होगा कभी हम नहीं मानते थे
हां मगर हम
तुमको भी पहले का जानते थे
पागल पागल हु दिल में हल चल हल चल
मुश्किल ये होती है क्यों नई
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं

मेरी हसरतें
सिर्फ है ज़रा ज़रा सी इतनी
के नसीब हो मुझे तेरी फ़ुरसते

तेरी आहटें
इस कदर होइ है मुझको तेरी
बादल बादल पे चलते
पैदल पैदल है अब ये
पड़ते ज़मीन पे कदम क्यूँ नहीं

हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं
हम नशे में हम नशे में
हम नशे में तो नहीं आ

Curiosités sur la chanson Hum Nashe Mein Toh Nahin de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Hum Nashe Mein Toh Nahin” de Arijit Singh?
La chanson “Hum Nashe Mein Toh Nahin” de Arijit Singh a été composée par Aditya Prateek Singh Sisodia.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score