Maan Le

Divya Unny, Somesh Saha

अब जो सील दिया है
तूने अपने ये दिल को
की कुछ भी महसूस हो ना सके
खो ना जाना मना लेना खुद को
सांसें रो रही है
दिल धुंधला सा है
गुज़र जायेंगे ये पल भी
बस खो ना जाना
मुझे ये पता है की पन्ने
पलट ते हवाओं के रुख से
बहता ही रह तू हवा की तरह
अकेला सही पर तन्हा नहीं
की मुझमे है तेरा समा
मान ले मना लेना खुद को
की मुझमे है तेरा समा

इस पल के पार तेरा इंतज़ार
करते मुसाफिर हज़ार
किसी मोड़ पर मेरे हमसफ़र
अकेला खड़ा तेरा प्यार
मान ले
मान ले मान ले
जान ले जान ले
मान ले मान ले
जान ले जान ले
मान ले मान ले मान ले

सांसें रो रही है
दिल धुंधला सा है
गुज़र जायेंगे ये पल भी
बस खो ना जाना
मुझे ये पता है की पन्ने
पलट ते हवाओं के रुख से
बहता ही रह तू हवा की तरह
अकेला सही पर तन्हा नहीं
की मुझमे है तेरा समा
मान ले मना लेना खुद को
की मुझमे है तेरा समा

Curiosités sur la chanson Maan Le de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Maan Le” de Arijit Singh?
La chanson “Maan Le” de Arijit Singh a été composée par Divya Unny, Somesh Saha.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score