Meri Tanhaiyon Mein

MANIK BATRA, MOHAMMED AFSAR, PRASHANT INGOLE, SATHIANARAYANAN CHENNALATH

मेरी तन्हाइयों में
तुम्हारा ही नाम है
तुमने सुना क्या?
बस तुमको देखना
मुझको पसंद है
ये तुमको है पता क्या?
ये लम्हे बा-खबर हैं
हुमारी चाहतों से
और मुझको खुमार है बस
तुम्हारे दीदार का
तुम्हारे दीदार का
तुम्हारे दीदार का
तुम्हारे दीदार का

आ तितलियों से ये लम्हें सावारे
यादों की डिबिया में इनको उतारे
आ तितलियों से ये लम्हें सावारे
यादों की डिबिया में इनको उतारे
फ़ुर्सत में बैठे हम
दोनो चलते वाहा
हो सुबह का ना शब का निसा
मेरी अंगड़ायों में
तुम्हारा ही नाम है
तुमने सुना क्या?
बस तुमको देखना
मुझको पसंद है
ये तुमको है पता क्या?

बेफिक्री ही हो एक संग हुमारे
दुनिया की ना हो, हन परवाह जहाँ पे
बेफिक्री ही हो एक संग हुमारे
दुनिया की ना हो, हन परवाह जहाँ पे
ऐसे ही सपने देखे दिल बेज़ुबान
सजदे में तेरे हो, है ये दुआ
मेरी परछाईयों में
तुम्हारा ही नाम है
तुमने सुना क्या?
बस तुमको देखना
मुझको पसंद है ये
तुमको है पता क्या?

Curiosités sur la chanson Meri Tanhaiyon Mein de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Meri Tanhaiyon Mein” de Arijit Singh?
La chanson “Meri Tanhaiyon Mein” de Arijit Singh a été composée par MANIK BATRA, MOHAMMED AFSAR, PRASHANT INGOLE, SATHIANARAYANAN CHENNALATH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score