Rait Zara Si

Irshad Kamil

होना तेरा होना
पाना तुमको पाना
जीना है ये माना
पल भर में सदियां
है सदियों में
जीना है ये माना
हाथ में तेरी खुशबु है
खुशबु से दिल बेहला है
ये हाथों से यूँ फिसला है
हो जैसे रेत ज़रा सी
रोज़ मोहब्बत पढता है
दिल ये तुमसे जुड़ता है
हवाओं में यूँ उड़ता है
हो जैसे रेत ज़रा सी

ये हलचल
दिल की ये हलचल
बोले आज आस पास तू मेरे
बिखरा हूँ मैं तो
कुछ पल हवा में
तेरे भरोसे को थामे
चलना भी है
बदलना भी है
तुझमे ही तो
ढलना भी है

दिल थोड़ा जज़्बाती है
भर जाता है बातों से
ये फिर छलके यूँ आँखों से
हो जैसे रेत ज़रा सी
हाथ में तेरी खुशबु है
सच पूछो तो अब यूँ है
तू चेहरे पे मेरे ठहरा
हो जैसे रेत ज़रा सी

Curiosités sur la chanson Rait Zara Si de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Rait Zara Si” de Arijit Singh?
La chanson “Rait Zara Si” de Arijit Singh a été composée par Irshad Kamil.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score