Tera Chehra [Lofi Mix]

HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SHABBIR AHMED

मेरी बेचैनियो को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
मेरे दीवानेपन को साबरा मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
ज़िकरा तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना आखों से
भीगा भीगा प्यार बह जाता है
मेरी तन्हाइयो को नूवर मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
मैं रात दिन यह दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जियूं मरून
चारो पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहाँ यह तुझपे फ़ना करूँ
ज़िकरा तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना होतो पे तेरा एहसास रह जाता है
मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
बेरंग हवायें मुझे ना जाने
दे गयी सदा क्यूँ अभी अभी
है सरफरोशी यह आशीक़ुई भी
जाएगी जान मेरी इसमें कभी
ज़िकरा तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना हर लम्हा तेरी दास्तान
कह जाता है
मेरी हर इक तड़प को सुकून मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए

Curiosités sur la chanson Tera Chehra [Lofi Mix] de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Tera Chehra [Lofi Mix]” de Arijit Singh?
La chanson “Tera Chehra [Lofi Mix]” de Arijit Singh a été composée par HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SHABBIR AHMED.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score