Tera Hua

Kunal Vermaa

Don't know what day it was
But it felt like it was
A start of summer
I looked into yor eyes
For that first time
And realized that i am all yours

मैं वो दरिया हूँ
अब जिसपे तू बेहता है
बादल मैं तू मुझमे
चाँद सा छुपता है
मैं वो सरगम
तू जिसकी धुन के जैसा है
बनके ज़मीन तू ही
पाओं से लिपटा
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ
तू वो धड़कन है
ये दिल जिसपे ज़िंदा है
मैं हूँ आकाश
तू बेताब परिंदा है
तेरे दर पे ये सफ़र
जबसे ठहरा है
रात के राही ने पाई सुबह
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ

खुश्बू में लिपटी
सुबह की तरह
लगती ये तेरी हस्सी
बस में अगर हो तो
दे दूँ तुझे साँसें
सीने में जितनी बची
तू है बारिश मैं हवा
ज़िद्द मैं तू है रज़ा
घर मैं हूँ
तू पता बन गया
तू ज़ियारत मैं ज़िया
रब तू है मैं दुआ
लब मैं हूँ
तू ज़ुबान बन गया
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ

I'll be there through
The change of the seasons
Strating the fire in my amber
Take my hand and we will dance through the rain
And i will keep you warm in December

तू जिस जगह भी रहे साथ में
सब कुछ है मेरा वहीं
जब तक नज़र तुझको ना देख ले
मेरा होता सवेरा नही
चाहता हूँ मैं तुझे
खुद से भी 100 गुना
सबसे उँचा है दर्ज़ा तेरा
तुझसे अब एक पल
फ़ुर्सत मिलती नही
तुझपे मरके मैं जीने लगा
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ

Curiosités sur la chanson Tera Hua de Arijit Singh

Qui a composé la chanson “Tera Hua” de Arijit Singh?
La chanson “Tera Hua” de Arijit Singh a été composée par Kunal Vermaa.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arijit Singh

Autres artistes de Film score