Sun Maahi

Kunaal Vermaa

है मौसमो की अदाओं में तू
बहता है भीगी हवाओं में तू
दिन भर चले हैं ख्यालों में तू
सुन माही
है गुनगुनी सी सुबहों में तू
खामोशियों में सदाओं में तू
फ़ैला है चारो दिशाओं में तू
सुन माही
ख्वाबों के किनारे में भी आउ
तू भी आ रे जी ले जिंदगी जरा सी
थोडे लम्हे गुजारे
ना हो दुनिया की बातें
हम दोनों और ये तारे
मैने ढूंढा है सारा जहां
तेरे जैसा कोई कहां रे
ख्वाबों के किनारे में भी आउ
तू भी आ रे जी ले जिंदगी जरा सी
थोडे लम्हे गुजारे
ना हो दुनिया की बातें
हम दोनों और ये तारे
मैने ढूंढा है सारा जहां
तेरे जैसा कोई कहां रे

जीना आज से चाहता हूं
हां तू वही जिंदगी है
कहने का मतलब तो यूं है
मेरे पास हर खुशी है
बस तू आज इक तेरी कमी है
ख्वाबों के किनारे में भी आउ
तू भी आ रे जी ले जिंदगी जरा सी
थोडे लम्हे गुजारे
ना हो दुनिया की बातें
हम दोनों और ये तारे
मैने ढूंढा है सारा जहां
तेरे जैसा कोई कहां रे
ख्वाबों के किनारे में भी आउ
तू भी आ रे जी ले जिंदगी जरा सी
थोडे लम्हे गुजारे
ना हो दुनिया की बातें
हम दोनों और ये तारे
मैने ढूंढा है सारा जहां
तेरे जैसा कोई कहां रे

मैने ढूंढा है सारा जहां
तेरे जैसा कोई कहां रे

Curiosités sur la chanson Sun Maahi de Armaan Malik

Quand la chanson “Sun Maahi” a-t-elle été lancée par Armaan Malik?
La chanson Sun Maahi a été lancée en 2023, sur l’album “ONLY JUST BEGUN”.
Qui a composé la chanson “Sun Maahi” de Armaan Malik?
La chanson “Sun Maahi” de Armaan Malik a été composée par Kunaal Vermaa.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Armaan Malik

Autres artistes de Contemporary R&B