Arman - Mere Dil Mein Ft Tonmoy And Shitsohna

Arman Attar

शर्माई हुई
निगाहो से
मन को चूरलिया वह ठुमके
दिल की सच्ची प्यार से
मेरे दिल में तुम थे
दोनो के दिल में इक सुर
एकि सपना एक ही धूना
एकहि सपना एक ही सुर
एकि सपना एक ही धूना
जिवन के जेत को मिल गइंगे
जिवन के जेत को मिल गइंगे
डोनो के दिल में इक सुर
एकि सपना एक ही धूना
एकहि सपना एक ही सुर
एकि सपना एक ही धूना
(....)
मइँ फर अउंगी तुम्हार पास
मिलन के गीत लकर
हम डॉनो मिल के गंगे
प्यार मे गुमसुम होकर
तेज हवो न नजाने कह ले गे
मेरे सपनो की कस्तूरी को
मेरे सपनो की कस्तूरी को
तेज हवो न नजाने कह ले गे
मेरे सपनो की कस्तूरी को
मेरे सपनो की कस्तूरी को
तमहारे लये रहह देखता रह
तुमे पान की उमंग लेके
सखा न थां तुम होगे
एक मौथ के पेगाम होके
(.....)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arman

Autres artistes de Electronica