Valentine Mashup [Unplugged]

ASH KING, AMITABH BHATTACHARYA, IRSHAD KAMIL, NEELESH MISRA

एक दिन कभी जो खुद को तराशे
मेरी नज़र से तू ज़रा, हाए रे
आँखों से तेरी क्या क्या छुपा है
तुझको दिखाऊ मैं ज़रा, हाए रे
इक अनकही सी दास्तान दास्तान
कहने लगेगा आईना
सुभानअल्लाह
जो हो रहा हैं पहली दफ़ा है वल्लाह
ऐसा हुआ सुभानअल्लाह
जो हो रहा है पहली दफ़ा है वल्लाह
ऐसा हुआ

हो कोई दिल बेकाबू कर गया
और इश्क़ा दिल में भर गया
कोई दिल बेकाबू कर गया
और इश्क़ा दिल में भर गया
आँखों आँखों में वो लाखों गल्लां कर गया ओये
ओ रब्बा मैं तो मार गया ओये
शाड़ाई मुझे कर गया कर गया ओये
ओ रब्बा मैं तो मार गया ओये
शाड़ाई मुझे कर गया कर गया ओये
दिल का यह क्या राज़ है जाने क्या कर गये
जैसे अंधेरोन में तुम चाँदनी भर गये

दिल का यह क्या राज़ है जाने क्या कर गये
जैसे अंधेरो में तुम चाँदनी भर गये
करे चाँद तारों को मशहूर इतना क्यूँ
कम्बख़्त इनसे भी खूबसूरत है तू
Coz I love you तूरुरु उउ उउ
I love you तूरुरु येये येये उउ उउ
I love you तूरुरु येये येये उउ उउ
I love you
टूटी चारपाई वोही
ठंडी पूर्वाई रस्ता देखे
रे कबीरा मान जा
रे फ़क़ीरा यु न जा
आजा तुझको पुकारे तेरी परच्छाइयाँ
रे कबीरा रे कबीरा
रे कबीरा रे कबीरा
रे कबीरा रे कबीरा
रे कबीरा रे कबीरा
रे फ़क़ीरा मान जा (रे कबीरा रे कबीरा)
रे फ़क़ीरा यु न जा (रे कबीरा रे कबीरा)

Curiosités sur la chanson Valentine Mashup [Unplugged] de Ash King

Qui a composé la chanson “Valentine Mashup [Unplugged]” de Ash King?
La chanson “Valentine Mashup [Unplugged]” de Ash King a été composée par ASH KING, AMITABH BHATTACHARYA, IRSHAD KAMIL, NEELESH MISRA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ash King

Autres artistes de Middle of the Road (MOR)