Aayega Dulha Mera Bandh Ke Sehra
आएगा दूल्हा मेरा
बाँध के सेहरा
बजेगी सहनाई अंगना
नैनो मे कजरा
माथे पे झुमका
हाथो मे खँकेगा कंगना
आएगा दूल्हा मेरा
बाँध के सेहरा
बजेगी सहनाई अंगना
खुशियो की रात होगी
तरो की बारात होगी
पूरी होगी आशा
मेरे जीवन की
साझ के उठेगी ढोली
फुलो से बरेगी झोली
दुल्हन बनूँगी
अपने साजन की
माँग मे सिंदूर भरके
सोलह सिंगर करके
माँग मे सिंदूर बारके
सोलह सिंगर करके
जौंगी अपने
पिया के अंगना
पिया के अंगना
आएगा दूल्हा
मेरा बाँध के सेहरा
बजेगी सहनाई अंगना
नैनो मे कजरा
माथे पे झुमका
हाथो मे खँकेगा कंगना
कलियो की सेख होगी
धधकां भी तेज होगी
कंपेंगा टन मान ढोलेगा
चुपके से आके सैया
पकड़ेगा मेरी बाइया
धीरे से घूँघट
मेरा खोलेगा
रुकी रुकी साँसे होगी
झुकी झुकी आँखे होगी
रुकी रुकी साँसे होगी
झुकी झुकी आँखे होगी
आँखो मे जाने क्या
कहेगा सजना
क्या कहेगा सजना
आएगा दूल्हा मेरा
बाँध के सेहरा
बजेगी सहनाई अंगना
नैनो मे कजरा
माथे पे झुमका
हाथो मे खँकेगा कंगना
आएगा दूल्हा मेरा
बाँध के सेहरा
बजेगी सहनाई अंगना