Albela Mai Ek Dilwala Bada Matwala Jamane Se Nirala, From ''Miss India''
अलबेला, अलबेला मैं एक दिलवाला
बड़ा हु मतवाला
ज़माने से निराला
अलबेला मैं एक दिलवाला
बड़ा हु मतवाला
ज़माने से निराला अलबेला
रात हो या दिन मुझे
क्या मस्त मैं हरदम
खेल समझो ज़िन्दगी को
क्या ख़ुशी क्या ग़म
रात हो या दिन मुझे
क्या मस्त मैं हरदम
खेल समझू ज़िन्दगी को
क्या ख़ुशी क्या ग़म
माना गरीब हुं फीर भी अजीब हो
दिल का अमीर हु ता रा रा रम
अलबेला अलबेला मैं एक दिलवाला
बड़ा हु मतवाला
ज़माने से निराला अलबेला
मेरी नगरी मन की
दुनिया चीज़ क्या है तन
फूल हु या चाँद तारे
है ये मेरा धन
मेरी नगरी मन की
दुनिया चीज़ क्या है तन
फूल हु या चाँद तारे
है ये मेरा धन
खाना खराब हो
फिर भी मै अपना
आप जवाब हु
ता रा रा रम
अलबेला अलबेला मैं एक दिलवाला
बड़ा हु मतवाला
ज़माने से निराला अलबेला
आज का दिन ज़िन्दगी है
मौत का दिन कल
लग रहा है चल चला ओ
तू भी प्यारे चल
आज का दिन ज़िन्दगी है
मौत का दिन कल
लग रहा है चल चला ओ
तू भी प्यारे चल
मेले में घूम जा
दीवाने घूम जा
फूलो को चुम जा
ता रा रा रम
अलबेला अलबेला मैं एक दिलवाला
बड़ा हु मतवाला
ज़माने से निराला अलबेला