Ankhon Ankhon Se Ho Gaye Mast
आँखों आँखों में हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
आँखों आँखों में हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
उड़ते उड़ते कहा से आया एक पंछी अलबेला
उड़ते उड़ते कहा से आया एक पंछी अलबेला
मेरी अटरिया बैठ के बोले ये चूंच प्यार का मेला
बोले ऐसी मीठी बोली तिर जिया पे मारे
आँखों आँखों में हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
पहले पहले लगती है जो अनहोनी सी बातें
पहले पहले लगती है जो अनहोनी सी बातें
होते होते हो जाती है प्यार की वो मुलाकाते
आँख मिलाते ही दिल डोले खेल ये कैसे खेला रे
आँखों आँखों में हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
आज अगर है बात ज़रा सी होगा ये कल अफ़साना
आज अगर है बात ज़रा सी होगा ये कल अफ़साना
जहाँ जहाँ भी सहमा जलेगी आके रहेगा परवाना
बनते बनते दो बेगाने बन जाते है प्यारे
आँखों आँखों में हो गए मस्त इशारे
बातों बातों में दिल वाले दिल हारे
आँखों आँखों में हो गए मस्त इशारे