Asha Gai Usha Gai [Revival]
आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
सबकी शादी होली कोई मेरे बाबुल से कहदो
अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
हो दुल्हन बनके मैंने पहने कल कंगना
अरे हो तन मन डोला पूँघट खोला जब सजना
दुल्हन बनके मैंने पहने कल कंगना
तन मन डोला पूँघट खोला जब सजना
सब था झूठा सपना टूटा जब आँख सवेरे खोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहवो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
हो मेरे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
हो कब आयेगा मेरा दूल्हा हरजाई
मेे द्वारे पे कब बजेगी शहनाई
कब आयेगा मेरा दूल्हा हरजाई
धड़के छतिया मेरी अंखिया मैं हँसते हैसते रोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी सबकी शादी होली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
पी से मिलके जब तू आये सुन बहना
अरे हो कैसे बीती रतिया बतिया सब कहना
पी से मिलके जब तू आये सुन बहना
कैसे बीती रतिया वतिया सब कहना
मत शरमाना सब बतलाना हुई कैसे आँख मिचोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली
आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
आशा गयी उषा गयी मैं ना गयी मैं ना गयी
सबकी शादी होली कोई मेरे बाबुल से कहदो
रे अब भेज दे मेरी भी डोली
कोई मेरे बाबुल से कहदो रे अब भेज दे मेरी भी डोली