Bhali Bhali Si Ek Surat

MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN

भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
कौन है वो दिलरुबा अरे कहो ना हम से ज़रा
हां ओई लो ला ला ला ओई ओई ओई तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम

हुई मेरे भी जिया की चोरी (अच्छा)
अरे हाँ उस चोर की शकल है गोरी (तो क्या हुआ)
हो गया मिलना बहुत ज़रूरी (चल पगली)
फिर सुनो तो आगे हमारी दिल की मजबूरी(तो तो)
वो जो मेरे करीब आया (ओ हो)
मेरे तन पे पड़ा जो साया (फिर क्या हुआ)
यूँ समझो न गले लगाया (छी छी छी)
तब से सोती हूँ जागती हूँ ले के उसका नाम
कौन है वो दिलरुबा कहो न हमसे ज़रा
ओईओई ओई लो ला ला ला ओये ओये आउच
तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम

हाय मुश्क़िल है मेरा भी जीना (हम्म)
सोचूँ तो आता है पसीना (बाप रे)
कल मैंने देखी अजब हसीना (ऊँहूँ)
प्यार मे उसके धड़के मेरा दिल
जलता है सीना धक धक धक
पास वो आई बड़ी अदा से (हा)
बोली क्यूँ हो खफ़ा-खफ़ा से (हाय मर जाऊँ)
हम भी थे एक नज़र के प्यासे (क्यूँ नहीं)
दिल पे उसने जो हाथ रखा आ गया आराम
कौन है वो दिलरुबा कहो न हमसे ज़रा हा
ओई लो ला ला ला ओहो हो तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की सुबह हो या शाम
कौन है वो दिलरुबा कहो ना हम से ज़रा
ओई लो ला ला ला तुम हो वो दिलरुबा(सच हां)
ओई लो ला ला ला तुम हो वो दिलरुबा(ओई लो ला ला ला तुम हो वो दिलरुबा)

Curiosités sur la chanson Bhali Bhali Si Ek Surat de Asha Bhosle

Quand la chanson “Bhali Bhali Si Ek Surat” a-t-elle été lancée par Asha Bhosle?
La chanson Bhali Bhali Si Ek Surat a été lancée en 2018, sur l’album “Singing Icon - Asha Bhosle”.
Qui a composé la chanson “Bhali Bhali Si Ek Surat” de Asha Bhosle?
La chanson “Bhali Bhali Si Ek Surat” de Asha Bhosle a été composée par MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock