Chanda Mama Mere Dwar Aana
चंदा मामा
चंदा मामा मेरे द्वार आना
आना रे आना रे आना रे
लेके किर्णो के हर आना
आना रे आना रे आना रे
चंदा मामा मेरे द्वार आना
आना रे आना रे आना रे
चंदा मामा मेरे द्वार आना
तुम गगन के हो प्यारे
मामा जी मामा जी मामा जी
हम धरती के है तारे
मामा जी मामा जी मामा जी
आओ चंदा तरो खेले हम
आओ चंदा तरो खेले हम
आओ खेल एक न्यारा खेले हम
आओ खेल एक न्यारा खेले हम
आना आना आना
चंदा मामा मेरे द्वार आना
आना रे आना रे आना रे
लेके किर्णो के हर आना
आना रे आना रे आना रे
चंदा मामा मेरे द्वार आना
ये लो बचो आन मिले हम
फूल को जैसे मिलती है सबनम
तुम हो हमरे हम है तुम्हारे
कैसे ना मिलते चाँद सितारे
माफ़ हमे मामा जी करना
तुमको पड़ा है नीचे उतरना
अरी मेरे प्यारे प्यारे बचो
ये तुमने क्या पूछा
जो तुमसे झुक कर मिलता है
वो है सबसे उँचा
तुमसे है मिट्टी का आँगन
तरो की फुलवारी
हमको तो लगती है धरती
अंबार से भी प्यारी
हमको इतने प्यार से तुम हो
अपने पास बुलाते
बोलो नन्हे मुन्ने बचो
हम कैसे ना आते
आहा फूल सा खिल गए जी
आहा जी आहा जी आहा जी
बिछड़े हुए मिल गए जी
आहा जी आहा जी आहा जी
कोई गीत अनोखा गाना जी
कोई गीत अनोखा गाना जी
हम सब से मिले हैं मामा जी
हम सब से मिले हैं मामा जी
आना आना आना
चंदा मामा मेरे द्वार आना
आना रे आना रे आना रे
लेके किर्णो के हर आना
आना रे आना रे आना रे
चंदा मामा मेरे द्वार
मामाजी एक बात बताना
सच सच कहना कुछ न छुपाना
हम तो तुम्हे थे रोज बुलाते
रोज तुम्हारे गीत थे गाते
और कभी तो तुम न आये
आज तुम्हे हम कैसे भाये
अच्छा अच्छा बतलाता हूँ
बिलकुल सच्ची सच्ची
ठहरो पीछे बतलाऊ
पहले दो एक पप्पी
ये तो सुना होगा तुमने मेरे भोले भाले
मुझपे डोरे डाल रहे हे कबसे दुनिया वाले
मुझको तुमसे बैर नहीं है शौंक से आये जाए
तुमसे कहना जुंग और नफरत
अपने साथ न लाये
चोर कपट चतुराई आने वालो से ले लेना
थोड़ा थोड़ा उनको अपना भोलापन दे देना
भोलापन दे देना बचो भोलापन दे देना
मामा जी नज़दीक तो आओ
ये बुधिया है कौन बताओ
टुक टुक उनको तक रही है
बैठी चरखा काट रही है
ना ना यू ताना ना मरो
ये तो मेरी मा है पयरो
मेरी मा मामा प्यारे
रहती है अब देश तुम्हारे
उससे तुम एक बार मिलाडो
उसको मेरे पास बुलाड़ो
हा हा मुन्नी दूर नही
अब तुझसे तेरी माता
तुझ पर तो उसकी ममता का
साया है लहराता
एक तूही क्या तुझको भी
अब होगी ना मजबूरी
बचा मा का मामा सबका
मिट जाएगी दूरी
समय बदलने की है देरी
फिर हम मिल जाएँगे
अछा बचो देर हुई
फिर हम आएँगे
जाते है फिर आएँगे
आएँगे फिर आएँगे
आएँगे फिर आएँगे
आना रे आना रे आना रे
चंदा मामा मेरे द्वार आना
लेके किर्णो के हर आना
चंदा मामा मेरे द्वार आना
लेके किर्णो के हर आना
चंदा मामा मेरे द्वार आना