Chhoti Si Kahani Se

Gulzar, R D Burman

छोटी सी कहानी से, बारिशों के पानी से
सारी वादी भर गयी
छोटी सी कहानी से, बारिशों के पानी से
सारी वादी भर गयी
ना जाने क्यों, दिल भर गया
ना जाने क्यों, आँख भर गयी

शाखों पे पत्ते थे, पत्तों पे बूंदें थी
बूंदें में पानी था, पानी में आँसू थे

शाखों पे पत्ते थे, पत्तों पे बूंदें थी
बूंदें में पानी था, पानी में आँसू थे

छोटी सी कहानी से, बारिशों के पानी से
सारी वादी भर गयी
ना जाने क्यों, दिल भर गया
ना जाने क्यों, आँख भर गयी

दिल में गिले भी थे, पहले मिले भी थे
मिलके पराये थे, दो हमसाये थे

दिल में गिले भी थे, पहले मिले भी थे
मिलके पराये थे, दो हमसाये थे

छोटी सी कहानी से, बारिशों के पानी से
सारी वादी भर गयी
ना जाने क्यों, दिल भर गया
ना जाने क्यों, आँख भर गयी

रुकती है, थमती है, कभी बरसती है
बादल पे पाँव रख के बारिश मचलती है

रुकती है, थमती है, कभी बरसती है
बादल पे पाँव रख के बारिश मचलती है

छोटी सी कहानी से, बारिशों के पानी से
सारी वादी भर गयी
छोटी सी कहानी से, बारिशों के पानी से
सारी वादी भर गयी
ना जाने क्यों, दिल भर गया
ना जाने क्यों, आँख भर गयी

Curiosités sur la chanson Chhoti Si Kahani Se de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Chhoti Si Kahani Se” de Asha Bhosle?
La chanson “Chhoti Si Kahani Se” de Asha Bhosle a été composée par Gulzar, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock