Dharti Se Gagan Tak

Gopal Singh Nepali

हो दसों दिशाओं मुझसे न छुपाओ
सुनो देवताओ मुझे बताओ
मेरे पिया गये तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए
मै रो रो उन्हें पुकारु रे
मुझे रुला गए तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए

वो चाँद सितारो तुम बोलो
वो चाँद सितारो तुम बोलो
ओ मेघ बयारो तुम बोलो
वो चाँद सितारो तुम बोलो
ओ मेघ बयारो तुम बोलो
आशा का दिया जलाकर वो
फिर बुझा गये तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए

मैं दुल्हन बनी पिया की थी ओ ओ
मैं दुल्हन बनी पिया की थी
अभी रात मिलन की बाकि थी
मैं दुल्हन बनी पिया की थी
अभी रात मिलन की बाकि थी
सिर फिर सिंदूर लगाकर वो
फिर मिटा गए तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए

हो जनम मरण देने वाले ओ ओ
हो जनम मरण देने वाले
तू मौतों से मन बहलाले
हो जनम मरण देने वाले
तू मौतों से मन बहलाले
पर इतना बता जो जीते थे
घर मुझा गए तो कहा गए
धरती से गगन तक धुंडु रे
मेरे पिया गये तो कहा गए
मेरे पिया गये तो कहा गए
मेरे पिया गये तो कहा गए
कहा गए कहा गए कहा गए
कहा गए

Curiosités sur la chanson Dharti Se Gagan Tak de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Dharti Se Gagan Tak” de Asha Bhosle?
La chanson “Dharti Se Gagan Tak” de Asha Bhosle a été composée par Gopal Singh Nepali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock