Ek Baat Batane Aai Hoon

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

एक बात बताने आई हूँ
एक बात बताने आई हूँ
तुझे दिल की सुनाने आई हूं
एक छोरा देखा ऐसा
जिसका सीना पर्वत जैसा
सच सच कह दू लगता है
वो बिलकुल तेरे जैसा

क्या मेरे जैसा नाम तो बता

अरे नहीं बतलाती जा जा जा
एक बात बताने आई हूँ औय औय औय
तुझे दिल की सुनाने आई हूं

देखेगा तू जिस दिन उसको
जल जल के मर जायेगा ओ
जल जल के मर जायेगा
नींद तेरी उड़ जायेगी और
चेन तेरा लुट जायेगा ओ
चेन तेरा लुट जायेगा
बाते करता है वो बढ़िया
बाते करता है वो बढ़िया
जैसे चलती है फूलजड़िया
मीठा मीठा दर्द है जागा
जब से अखिया लड़िया

अच्छा तो ये बात है मुझसे भी मिलवाओ

अरे नहीं मिलवती जा जा जा
एक बात बताने आई हूँ
तुझे दिल की सुनाने आई हूं

कल जब मिलने आएगा वो
सज धज के मे जाउँगी ओ
सज धज के मे जाउँगी
अपने अरमानों की माला
मैं उससे पहनाऊँगी ओ मैं उससे पहनाऊँगी
हम तो मिलेंगे दोनों ऐसे
हम तो मिलेंगे दोनों ऐसे
भवरा कली से मिलता जैसे
मिलके कभी न बिछड़ेंगे हम
हम दोनों मिलेंगे ऐसे

Curiosités sur la chanson Ek Baat Batane Aai Hoon de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Ek Baat Batane Aai Hoon” de Asha Bhosle?
La chanson “Ek Baat Batane Aai Hoon” de Asha Bhosle a été composée par ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock