Ek Din Aapko Yaad Thi Yeh Magar

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

मैं मनाउ भला किस तरह आपको
मेरे रूठे हुए मेहरबा आप है
हुस्न की कली जिस चमन मे खिली
उस चमन की अजि बागबा आप है
एक दिन आप को याद किए मगर
आज भूली हुई एक कहानी है ये
एक दिन आप को याद किए मगर
आज भूली हुई एक कहानी है ये
आज की रात हो आप और हम मिले
कल मुलाकात कितनी पुरानी है ये
एक दिन आप को याद किए मगर
आज भूली हुई एक कहानी है ये
एक दिन आपको

आप शायद मुझे आज पहचान ले
आप शायद मुझे आज पहचान ले
आप की कि हि लिखी एक तक़दीर हो
आपका रंग है आपका रूप है
आपका रंग है आपका रूप है
आपकी ही बनाई मैं तसवीर हू
मेरे रुह पे कोई दाग है तो अजि
दी हुई आप हिकी निशानी है ये
मेरे रुह पे कोई दाग है तो अजि
दी हुई आप हिकी निशानी है ये
एक दिन आपको

मैं तो पैदा हुई थी शरीफो के घर
मैं तो पैदा हुई थी शरीफो के घर
इस शराफ़त को इल्ज़ाम किसने दिया
नेकी और सुलह मे बंदा कर गयी मुझे
नेकी और सुलह मे बंदा कर गयी मुझे
ये तवायत का ये नाम किसने दिया
वो महराबा कही आप ही तो नही
जिस महरबान की महरबानी है ये
वो महराबा कही आप ही तो नही
जिस महरबान की महरबानी है ये
एक दिन आपको

बेकसी के सिवा बेबसी के सिवा
बेकसी के सिवा बेबसी के सिवा
और जिसको किसीने संभाला नहीं
जिसकी बारात गलियों से गुजरी नहीं
जिसकी बारात गलियों से गुजरी नहीं
जिसको बाबुलने डोली में डाला नहीं
जिसको तक़दीर ने लाके के बाजार में
बेच डाला मेरे वो जवानी है यह
जिसको तक़दीर ने लाके बाजार में
बेच डाला मेरी वो जवानी है यह
आज के रोज ही आप और हम मिले
पर मुलाकात कितनी पुराणी है यह
एक दिन आपको याद किये मगर
आज भूली हुई एक कहानी है यह
आज भूली हुई एक कहानी है यह

बंद करो जमुना

Curiosités sur la chanson Ek Din Aapko Yaad Thi Yeh Magar de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Ek Din Aapko Yaad Thi Yeh Magar” de Asha Bhosle?
La chanson “Ek Din Aapko Yaad Thi Yeh Magar” de Asha Bhosle a été composée par Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock