Hain Jawan Dil Ke Mere Arman

YOGESH, SALIL CHOUDHUREE

है जवा दिल के मेरे अरमा
है जवा दिल के मेरे अरमा
चले आओ, सनम मेरे ना तरसाओ मुझे
तेरे बिना जालु मैं, तो जले ये समा
है जवा दिल के मेरे अरमा
आओ चले आओ, सनम मेरे ना तरसाओ मुझे
तेरे बिना जलु मैं, तो जले ये समा
है जवा जवा दिल के मेरे अरमा

मेरे दिल के शोले, अब तो बुझाओ
सुलगे जिया, आकर गले लग जाओ
है बेकरारी, करार कुछ दे जाओ
है बेकरारी, करार कुछ दे जाओ
सजे है सुहाने पल, यार हो कहा
है जवा जवा दिल के मेरे अरमा
आओ चले आओ, सनम मेरे ना तरसाओ मुझे
तेरे बिना जलु मैं, तो जले ये समा
है जवा जवा जवा दिल के मेरे अरमा

मैने साज़ छेड़ा, नगमे भी गाए
रकस किया, कितने रंग जमाए
मगर हुआ क्या
तुम्ही के, तुम ना आए
कैसे भला चुप रहे मेरी ये जूबा
है जवा दिल के मेरे अरमा
है जवा दिल के मेरे अरमा
है जवा जवा दिल के मेरे अरमा आ आ आ आ

Curiosités sur la chanson Hain Jawan Dil Ke Mere Arman de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Hain Jawan Dil Ke Mere Arman” de Asha Bhosle?
La chanson “Hain Jawan Dil Ke Mere Arman” de Asha Bhosle a été composée par YOGESH, SALIL CHOUDHUREE.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock