Hamen To Khushi Hai

Sonik-Omi, G L Rawal

तुमसे नहीं गिला के तुम बेगाने हो गए
दीवाना हुमको होना था दीवाने हो गए
हमें तो खुशी है तुम्हे दिल दिया
तुम्हे दिल दिया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया

कसम है हमारी कि हमको भुला दो
मगर आज के दिन जरा मुस्कुरा दो
कसम है हमारी कि हमको भुला दो
मगर आज के दिन जरा मुस्कुरा दो
सितारों से भर दो हमारा भी दामन
हमारी भी राते कभी जगमगा दो
हसे तुम तो दिल का कमल खिल गया
कमल खिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
हमें तो खुशी है

यही है तमन्ना के मदहोशियाँ हो
मिले लब से लब और खामोशिया हो
यही है तमन्ना के मदहोशियाँ हो
मिले लब से लब और खामोशिया हो
न हो दरमिया आज कोई हमारे
के बेहोशियो को भी बेहोशिया हो
जरा थाम लेना के बिस्मिल गया
के बिस्मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
हमें तो खुशी है तुम्हे दिल दिया
तुम्हे दिल दिया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया
मोहब्बत का हमको सिला मिल गया

Curiosités sur la chanson Hamen To Khushi Hai de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Hamen To Khushi Hai” de Asha Bhosle?
La chanson “Hamen To Khushi Hai” de Asha Bhosle a été composée par Sonik-Omi, G L Rawal.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock