Haye Re Haye Tera Ghunghta

ANAND BAKSHI, PANKAJ AHUJA

हाय रे हाय तेरा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा
नींद चुराये तेरा घुंघटा
नींद चुराये तेरा घुंघटा
है चाँद घटा से निकले
चाँद घटा से निकले
कोई उठाये तेरा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा
है है है है हा आ हाय रे हाय मेरा घुंघटा
दिल धड़काये मेरा घुंघटा
हो लाज से मै मर जाऊ रे
लाज से मै मर जाऊ रे
जो तू उठाये मेरा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा

बस एक ये घुंघट है क्या
ऐसे हो परदे हज़ार
होना हो तो हो जाता है
होता है ऐसा ये प्यार
हो रहने भी दो जाने भी दो
इसकी जरुरत नहीं
देते है दिल जो प्यार में
तकती वो सूरत नहीं
काहे हटाये मेरा घुंघटा हा आ
काहे हटाये मेरा घुंघटा
लाज से मर जाऊ रे
जो तू उठाये मेरा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा

जब भी जरा आँचल मेरा
सर से सरकने लगा
तेरी कसम सीने में दम
मेरा अटकने लगा
फिर किस तरह हम तुम मिले
कैसे मुलाकात हो
मदहोश मै खामोश तू
जैसे कोई बात हो
बिच में आये तेरा घुंघटा हा आ
बिच में आये तेरा घुंघटा
है चाँद घटा से निकले
कोई उठाये तेरा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा

मै कौन हु तू कौन है
सब याद है न मुझे
जब ये नशा छा जायेगा
फिर कुछ न कहना मुझे
हे जब प्यारा का जादू किया
मुझपे भी चल जायेगा
हो जाउंगी बेचैन मैं
मुँह से निकला जायेगा
मोहे न भाये मेरा घुंघटा हा आ
मोहे न भाये मेरा घुंघटा
हो लाज से मै मर जाऊ रे
लाज से मै मर जाऊ रे
जो तू उठाये मेरा घुंघटा घुंघटा
हाय रे हाय तेरा घुंघटा

Curiosités sur la chanson Haye Re Haye Tera Ghunghta de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Haye Re Haye Tera Ghunghta” de Asha Bhosle?
La chanson “Haye Re Haye Tera Ghunghta” de Asha Bhosle a été composée par ANAND BAKSHI, PANKAJ AHUJA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock