Hoton Pe Beeti Baat
ह्म्म्म होंठों पे बीती बात आई है
वादा निभाने की रात आई है
होंठों पे बीती बात आई है
वादा निभाने की रात आई है
होंठों पे बीती अह आई है
हो याद तो होगी कुछ भूली-बिसरी
ऐसे ही बरसी थी चाँद से मिसरी
याद तो होगी कुछ भूली-बिसरी
ऐसे ही बरसी थी चाँद से मिसरी
चाँद को चबाने की
चाँद को चबाने की रात आई है
होंठों पे बीती बात आई है
वादा निभाने की रात आई है
होंठों पे बीती बात आई है
याद है उस दिन बारिश भी थी
छत पे भीगें ख़्वाहिश भी थी
याद है उस दिन बारिश भी थी
छत पे भीगें ख़्वाहिश भी थी
छत पे जाने की
छत पे जाने की रात आई है
होंठों पे बीती बात आई है
वादा निभाने की रात आई है
होंठों पे बीती बात आई है
ला ला ला ला ला हा हा हा हा ह्म्म्म ह्म्म्म