Hum Laakh Chupaye
हम लाख छुपाए प्यार मगर
हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा
लेकिन चुप चुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाए प्यार मगर
तुम कितने भोले भले हो
हर बात को खेल समझते हो
में जब दुनिया की कहती हूँ
तुम अपने दिल की कहते हो
यह प्यार हमारा रब जाने
यह प्यार हमारा रब जाने
जाने क्या रंग लाएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाए पायर मगर
यह मास्त हवा महकी यह फ़िज़ा
आँखों में नशा सा चाहता है
एक रंग खुशी का आता है
एक रंग खुशी का जाता है
यह मीठा मीठा दर्द मुझसे
यह मीठा मीठा दर्द मुझसे
दिन रात यूही तडपाएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन चुप चुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाए पायर मगर
तुम इन बाहों के घेरे में
आँखे बंद कर के सो जाओ
कल क्या होगा भोल के तुम
मीठे सपनो में खो जाओ
में रखवाला इस तनमन का
में रखवाला इस तनमन का
जो होगा देखा जाएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
हम लाख छुपाए प्यार मगर
दुनिया को पता चल जाएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से
मिलने का मज़ा तो आएगा