Hum Tumhare Hain

MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN

हो हो ओ ओ हाय
आआ अअअअअ आआ आए आआ

हम तुम्हारे है
हाय हम तुम्हारे हैं ज़रा घर से निकलकर देखो
हम तुम्हारे हैं ज़रा घर से निकलकर देख लो
न यकीन आये तोदिलसे दिल बदल कर देख लो
न यकीन आये तोदिलसे दिल बदलकर देख लो
हम तुम्हारे

दिल जब दिल से मिल गए क्या करेगी दुनिया सनम
ओ ओ ओ दिल जब दिल से मिल गए
जल मारेगी दुनिया सनम
है दिल जब दिल से मिल गए क्या करेगी दुनिया सनम
ओय दिल जब दिल से मिल गए
जल मारेगी दुनिया सनम
क्या है मेरे साथ थोड़ी दूर चल कर देख लो देख लो
न यकीन आये तो दिल से दिल बदल कर देख लो
हम तुम्हारे हैं ज़रा घर से निकलकर देख लो
हम तुम्हारे

क्या मज़ा इश्क़ में है
सुन के हो जाओगे गम
क्या मज़ा इश्क़ में हैं
खुद्द समझ जाओगे तुम
हाय क्या मज़ा इश्क़ में हैं
सुन के हो जाओगे गुम
क्या मज़ा इश्क़ में हैं
खुद्द समझ जाओगे तुम
तुम भी मेरी तरह
सारी रात जल कर देख लो
देख लो न यकीन आये तो
दिल से दिल बदलकर देख लो
हम तुम्हारे हैं
ज़रा घर से निकलकर देख लो
हम तुम्हारे

जो तुम्हे दिल से चाहे
ग़म से नहीं डरते कभी
जो तुम्हे दिल से चाहे
वो कभी नहीं करते कभी
वो जो तुम्हे दिल से चाहे
ग़म से नहीं डरते कभी
जो तुम्हे दिल से चाहे
वो कभी नहीं करते कभी
चाहे चुटकी से मेरे
दिल को मसलकर देख लो
देखलो न यकीन आये तो
दिलसे दिल बदलकर देख लो(दिलसे दिल बदलकर देख लो)
हम तुम्हारे
हाय हाय हाय
हम तुम्हारे
होय होय होय
हम तुम्हारे हैं ज़रा घर से निकलकर देख लो(हम तुम्हारे हैं ज़रा घर से निकलकर देख लो)
हम तुम्हारे

Curiosités sur la chanson Hum Tumhare Hain de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Hum Tumhare Hain” de Asha Bhosle?
La chanson “Hum Tumhare Hain” de Asha Bhosle a été composée par MAJROOH SULTANPURI, S.D. BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock