In Ankhon Ko
इन आँखों को तुम्हे अपना बनाने की तमन्ना है
मोहब्बत के दिए दिल में जलाने की तमन्ना है
इन आँखों को
हजारो बिजलिया हस्ती है ज़ालिम तेरी आँखों में
हजारो बिजलिया हस्ती है ज़ालिम तेरी आँखों में
आ आ आ आ
मुझे ये बिजलिया दिल पर गिराने की तमन्ना है
इन आँखों को तुम्हे अपना बनाने की तमन्ना है
इन आँखों को
जो मन में बुल बुले ने आके छेड़े प्यार के नगमे
जो मन में बुल बुले ने आके छेड़े प्यार के नगमे
आ आ आ आ
मुझे जी हाले दिल तुमको सुना ने की तमन्ना है
इन आँखों को तुम्हे अपना बनाने की तमन्ना है
इन आँखों को
आ आ आ आ आ आ
मेरी आँखों में हंस कर
देखिये आंसू खुशी के है
मेरी आँखों में हंस कर
देखिये आंसू खुशी के है
आ आ आ आ
मुझे जी हाले दिल तुमको सुना ने की तमन्ना है
इन आँखों को तुम्हे अपना बनाने की तमन्ना है