In Pyar Ki Raahon Mein

C. ARJUN, GULSHAN BAWRA

इन प्यार की राहों में तेरा ही सहारा है
आ मिल के चले हम तुम मौसम का इशारा है

है तू ही मेरी मंज़िल और तू ही किनारा है
फूल और खुशबु जैसे अब साथ हमारा है
इन प्यार की राहों में(आ हा आ)
तेरा ही सहारा है(हा हा)
इन प्यार की राहों में

रंग देख के फूलों का दिल बस में नहीं रेहता
खुद सुन लो मेरी धड़कन में कुछ भी नहीं कहता

हा हा आ हा हा आ आ आ आ
दिल को समजलो न धड़कन को दबा लो ना
बेचैन क्यों आखिर जब फूल तुम्हारा है

इन प्यार की राहों में(आ हा आ)
तेरा ही सहारा है(हा हा)
इन प्यार की राहों में

बेचैन तो होगे ही तुम बात वो करती हो
अब डर तुम्हे किसका किस बात से डरती हो

हा हा आ हा हा आ आ आ आ
डर है रुसवाई का डर इस तन्हाई का
किस पे भी जो सच पूछो हमें डर है तुम्हारा है

इन प्यार की राहों में(इन प्यार की राहों में)
तेरा ही सहारा है(तेरा ही सहारा है)
इन प्यार की राहों में(इन प्यार की राहों में)

Curiosités sur la chanson In Pyar Ki Raahon Mein de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “In Pyar Ki Raahon Mein” de Asha Bhosle?
La chanson “In Pyar Ki Raahon Mein” de Asha Bhosle a été composée par C. ARJUN, GULSHAN BAWRA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock