Jab Saath Aa Gaye To

ANJAAN, Kamal Joshi, Usha Khanna

जब साथ आ गये हो
जब साथ आ गये हो
अब साथ साथ चलना
किस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गये हो

दुनिया में कही कोई ऐसा नही
दुनिया में कही कोई ऐसा नही
कोई गम जिसे कभी मिला नही
गम लाखो सही ज़िंदगी है हस्सी
जीवन है जल्के बुझना
फिर बूझके यूही जलना
जब साथ आ गये हो
अब साथ साथ चलना
किस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गये हो

जो हुआ सो हुआ उसे भूल भी जा
जो हुआ सो हुआ उसे भूल भी जा
ऐसी यादो का है नही कोई सिला
नयी रहो में आ नये ख्वाब सज़ा
यादो के दायरों से एक दिन तो है निकलना
जब साथ आ गये हो
अब साथ साथ चलना
किस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गये हो

कभी पूछो ज़रा मुझे ये क्या हुआ
कभी पूछो ज़रा मुझे ये क्या हुआ
ये हुआ जो हुआ है तुम्हारी दुआ
दर्द दिया है तो तुम्ही देदो दुआ
पत्थर बनो ना ऐसा
जाने ना जो पिघलना
जब साथ आ गये हो
अब साथ साथ चलना
किस्मत की तरह तुम भी
हमसे ना रुख़ बदलना
जब साथ आ गये हो

Curiosités sur la chanson Jab Saath Aa Gaye To de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Jab Saath Aa Gaye To” de Asha Bhosle?
La chanson “Jab Saath Aa Gaye To” de Asha Bhosle a été composée par ANJAAN, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock