Jab Samne Tum Aa Jate Ho

NIDA FAZLI, AADESH SHRIVASTAVA

आइना देख के बोले ये सँवरने वाले
अब तो बे मौत मरेंगे मेरे मरने वाले

देख के तुमको होश में आना भूल गये
याद रहे तुम और ज़माना भूल गये
हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म
जब सामने तु हम्म हम्म हम्म
जब सामने तुम आ जाते हो
क्या जानिए क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है
क्या जानिए क्या हो जाता है

चाहा था ये कहेंगे सोचा था वो कहेंगे
आए वो सामने तो कुछ भी ना कह सके बस
देखा कि ये उन्हें हम

देखकर तुमको यकीं होता है
देखकर तुमको यकीं होता है
कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको
दिल कहीं होश कहीं होता है
जब सामने तुम हम्म हम्म हम्म
हो जब सामने तुम आ जाते हो
क्या जानिए क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है
क्या जानिए क्या हो जाता है

हा हा हा हो
हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म
आकर चले न जाना ऐसे नहीं सताना
देकर हँसी लबों को आँखों को मत रुलाना
देना ना बेकरारी दिल का करार बन के
यादों में खो ना जाना तुम इंतज़ार बन के
इंतज़ार बन के
भूलकर तुमको न जी पाएँगे
भूलकर तुमको न जी पाएँगे
साथ तुम होगी जहाँ जाएँगे
हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम
जब बुलाओगे चले आएँगे
हम्म हम्म हम्म
जब सामने तुम हम्म हम्म हम्म
हा हा हा जब सामने तुम आ जाते हो
क्या जानिए क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है कुछ खो जाता है
क्या जानिए क्या हो जाता है

Curiosités sur la chanson Jab Samne Tum Aa Jate Ho de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Jab Samne Tum Aa Jate Ho” de Asha Bhosle?
La chanson “Jab Samne Tum Aa Jate Ho” de Asha Bhosle a été composée par NIDA FAZLI, AADESH SHRIVASTAVA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock