Jeevan Path Pe Ek Rath Ke

Sonik-Omi, Gulshan Bawra

जीवन पथ पे एक रत के
दो पहिए बन चलते जाएँ
जीवन पथ पे एक रत के
दो पहिए बन चलते जायें
ओ हो ओ प्रीत के बंधन में बंध के
हम दोनो एक नगर आयें
जीवन पथ पे एक रत के
दो पहिए बन चलते जायें
ओ हो ओ प्रीत के बंधन में बंध के
हम दोनो एक नगर आयें
जीवन पथ पे

जबसे तेरा प्यार पाया है
छाई है मस्ती निगाहो में
जबसे तेरा प्यार पाया है
छाई है मस्ती निगाहो में
सुख मिल गया स्वर्ग का मुझको
सुख मिल गया स्वर्ग का मुझको
आके साजन तेरी बाहों में
आके साजन तेरी बाहों में
जनम जनम के साथी हम
हर जनम मे यूही मुस्काये
जनम जनम के साथी हम
हर जनम मे यूही मुस्काये
ओ हो ओ प्रीत के बंधन में बंध के
हम दोनो एक नगर आयें
जीवन पथ पे

रूठे अगर तू कभी मुझसे
पूजा से अपनी माना लू मैं
रूठे अगर तू कभी मुझसे
पूजा से अपनी माना लू मैं
जीवन में वो पल ना आए कभी
जीवन में वो पल ना आए कभी
तुझसे कही दूर जौ मैं
तुझसे कही दूर जौ मैं
जिधर जिधर में देखा करू
बस तेरे ही साए लहराए
जिधर जिधर में देखा करू
बस तेरे ही साए लहराए
ओ हो ओ प्रीत के बंधन में बंध के
हम दोनो एक नगर आयें
जीवन पथ पे

कल का बने सहारा जो आया है
घर में वो अपना
कल का बने सहारा जो आया है
घर में वो अपना
देखा था मिलके जो हमने
देखा था मिलके जो हमने
पूरा हुवा है वो सपना
पूरा हुवा है वो सपना
देख के अपनी प्रेम निशानी
बढ़ती जायें आशायें
देख के अपनी प्रेम निशानी
बढ़ती जायें आशायें
ओ हो ओ ओ ओ ला ला ला

Curiosités sur la chanson Jeevan Path Pe Ek Rath Ke de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Jeevan Path Pe Ek Rath Ke” de Asha Bhosle?
La chanson “Jeevan Path Pe Ek Rath Ke” de Asha Bhosle a été composée par Sonik-Omi, Gulshan Bawra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock