Kabhi Kaha Na Kisi Se

Qamar Jalavi, Nazar Hussain

कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले

दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले
कहीं जगह न मिली मेरे आशियाने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

अब आगे इस में तुमहारा भी नाम आए गा

अब आगे इस में तुमहारा भी नाम आए गा
जो हुकम हो तो यहीं छोड़ दूं फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

कमर ज़रा भी नहीं तुम को ख़ौफ़-ए-रुसवाई

कमर ज़रा भी नहीं तुम को ख़ौफ़-ए-रुसवाई
चले हो चांदनी शब में उन्हें बुलाने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को
कभी कहा न किसी से

Curiosités sur la chanson Kabhi Kaha Na Kisi Se de Asha Bhosle

Quand la chanson “Kabhi Kaha Na Kisi Se” a-t-elle été lancée par Asha Bhosle?
La chanson Kabhi Kaha Na Kisi Se a été lancée en 1980, sur l’album “Kashish”.
Qui a composé la chanson “Kabhi Kaha Na Kisi Se” de Asha Bhosle?
La chanson “Kabhi Kaha Na Kisi Se” de Asha Bhosle a été composée par Qamar Jalavi, Nazar Hussain.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock