Kahte Hai Chand Jisko

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

लाला लाला लारा लाला लाला लारा

कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
देखे उसे ये दुनिया
मुझको नहीं गवारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
देखे उसे ये दुनिया
मुझको नहीं गवारा

नज़रें जो तुम उठाओ
हर चीज़ मुस्कुराये
पलकें जो तुम झुकाओ
तारों को नींद आये
नज़रें जो तुम उठाओ
हर चीज़ मुस्कुराये
पलकें जो तुम झुकाओ
तारों को नींद आये
दुनिया भी साथ डोली
धड़के जो दिल तुम्हारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा

एक बात तुमसे पूछूं
तुम कौन हो हमारे
दिल में समा रहे हो
हम कौन हैं तुम्हारे
एक बात तुमसे पूछूं
तुम कौन हो हमारे
दिल में समा रहे हो
हम कौन हैं तुम्हारे
कर दो न मुस्कुराके
हल्का सा इक इशारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा

साथी अगर हसीं हो
क्या बात फिर सफर की
मंज़िल उधर को आयी
तुमने जिधर नज़र की
साथी अगर हसीं हो
क्या बात फिर सफर की
मंज़िल उधर को आयी
तुमने जिधर नज़र की
दिल जब भी डगमगाया
तुम बन गए सहारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
कहते हैं चाँद जिसको
तुमसे नहीं वह प्यारा
देखे उसे ये दुनिया
मुझको नहीं गवारा
मुझको नहीं गवारा

Curiosités sur la chanson Kahte Hai Chand Jisko de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Kahte Hai Chand Jisko” de Asha Bhosle?
La chanson “Kahte Hai Chand Jisko” de Asha Bhosle a été composée par Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock