Kai Din Se Sawan Barasta Hai

Majrooh Sultanpuri

कई दिन से सावन बरसता है रिमझिम रिमझिम
कई दिन से सावन बरसता है रिमझिम रिमझिम
हवा जूंती है घटा गा रही है
अब ऐसे में प्रीतम ना आए तो देखो
अब ऐसे में प्रीतम ना आए तो देलखो देलखो
नज़र रठाने की कसम खा रही है
कई दिन से सावन बरसता है रिमझिम रिमझिम

फसा कौन यह बिजलियो की अदा से
फसा कौन यह बिजलियो की अदा से
बरसने लगे किसके आँसू घटा के
बरसने लगे किसके आँसू घटा के
यही पुचछती है मेरे
दिल की दधकान दधकान
यही पुचछती है मेरे
दिल की धड़कन धड़कन
मगर कुछ बताते हया आ रही है
कई दिन से सावन बरसता है रिमझिम रिमझिम

उधर तू है और में एधर हू तो क्या है
खि फूल से उसकी ख़ुसी तो जुड़ा है
उधर तू है और में एधर हू तो क्या है
खि फूल से उसकी ख़ुसी तो जुड़ा है
यह माना की ऐसी नही कोई दूरी दूरी
यह माना की ऐसी नही कोई दूरी दूरी
पर एटनी भी दूरी सितम ढा रही है
कई दिन से सावन बरसता है रिमझिम रिमझिम
हवा जूंती है घटा गा रही है
कई दिन से सावन बरसता है रिमझिम रिमझिम

Curiosités sur la chanson Kai Din Se Sawan Barasta Hai de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Kai Din Se Sawan Barasta Hai” de Asha Bhosle?
La chanson “Kai Din Se Sawan Barasta Hai” de Asha Bhosle a été composée par Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock