Kaise Kah Doon Mujhe Kya Ho Gaya

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

कैसे कह दूँ मुझे
कैसे कह दूँ मुझे क्या हो गया
क्या हो गया
कैसे कह दूँ मुझे
कैसे कह दूँ मुझे क्या हो गया
क्या हो गया
जो सर्दी के कपड़ो मे आता है
करके बेचैन मुझको जागता था
आज देखा उसको मेरा दिल खो गया
कैसे कह दूँ मुझे कैसे कह दूँ मुझे क्या हो गया
क्या हो गया

जब से नज़रिया उस से लड़ी
चैन ना पाया घड़ी दो घड़ी
में तो सोच ही रही हू खड़ी ही खड़ी
क्या मुझपे मुसीबत आन पड़ी
कोई तो बता दे कोई समझा दे
मेरा दिल क्यू मुझसे जुड़ा हो गया
कैसे कह दूँ मुझे ओ
कैसे कह दूँ मुझे क्या हो गया
क्या हो गया

कूहु कूहु करके काली कोयलिया
देखो मुझको ताने मारे
अब तो आजा ओ बेदर्दी
बैटी हू में मन को हारे
कोई देखे उसे कोई ढूंढे उसे
वो बेदर्दी सा मेरा कहा खो गया

कैसे कह दूँ मुझे कैसे कह दूँ मुझे क्या हो गया
क्या हो गया
जो सर्दी के कपड़ो मे आता है
करके बेचैन मुझको जागता था
आज देखा उसे तो मेरा दिल खो गया
कैसे कह दूँ उसे ओ कैसे कह दूँ उसे

Curiosités sur la chanson Kaise Kah Doon Mujhe Kya Ho Gaya de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Kaise Kah Doon Mujhe Kya Ho Gaya” de Asha Bhosle?
La chanson “Kaise Kah Doon Mujhe Kya Ho Gaya” de Asha Bhosle a été composée par ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock