Kam Nahin Sharab Se Shokhiyan
?
कम नहीं शरब से शोखीया शबाब की ये हमारी मस्तीया
वो अदा जनाब की कम नहीं शरब से
प्यार के नशे में हम जिधर निकल गए
हर कदम पर आशिको के दिल मचल गए
प्यार के नशे में हम जिधर निकल गए
हर कदम पर आशिको के दिल मचल गए
इस अदा से मस्तीयों में झूमके चले
याहा वहा पे सेक्ंडो जबा फिसल गए
कम नहीं शरब से शोकिया शबाब की ये हमारी मस्तीया
वो अदा जनाब की कम नहीं शरब से
जिंदगी है अपनी ऐसे प्यार के बिना
जैसे कोई बाग हो बहार के बिना
जिंदगी है अपनी ऐसे प्यार के बिना
जैसे कोई बाग हो बहार के बिना
या के ऐसा फूल जिसमे दिलकाशी ना हो
या दुल्हन सुहाग में सिंगर के बिना
कम नहीं शरब से शोकिया शबाब की ये हमारी मस्तीया
वो अदा जनाब की कम नहीं शरब से
ऐसी दिल की महफिले मिलेगी फिर कहां
हुस्न है शबाब है शरब है यहा
ऐसी दिल की महफिले मिलेगी फिर कहां
हुस्न है शबाब है शरब है यहा
जितना चाहो जो यहा बहेक के देख ले
हर खता माफ है हजूर की यहा
कम नहीं शरब से शोकिया शबाब की ये हमारी मस्तीया
वो अदा जनाब की कम नहीं शरब से