Kaun Aaya Ki Nigahon Mein

Ravi, Sahir Ludhianvi, LUDHIANVI SAHIR

हम्म हम्म हम्म्म हम्म
अहा अहा हा हा हा

कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया

किसके आने की ख़बर ले के हवाएँ आईं
किसके आने की ख़बर ले के हवाएँ आईं
जिस्म से फूल चटकने की सदाएँ आईं
जिस्म से फूल चटकने की सदाएँ आईं
आ आ आ आ ओ ओ ओ
रूह खिलने लगी रूह खिलने लगी
साँसों में महक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया

किसने ये मेरी तरफ़ देख के बाँहें खोलीं
किसने ये मेरी तरफ़ देख के बाँहें खोलीं
शोख़ जज़्बात ने सीने में निगाहें खोलीं
शोख़ जज़्बात ने सीने में निगाहें खोलीं
हों हों हों हों हों हों हों हों हों
होंठ तपने लगे होंठ तपने लगे
ज़ुल्फ़ों में लचक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया

किसके हाथों ने मेरे हाथों से कुछ माँगा है
किसके हाथों ने मेरे हाथों से कुछ माँगा है
किसके ख़्वाबों ने मेरी रातों से कुछ माँगा है
किसके ख़्वाबों ने मेरी रातों से कुछ माँगा है
आ आ आ आ ओ ओ ओ
साज़ बजने लगे साज़ बजने लगे
आँचल में खनक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी
दिल के सोए हुए तारों में खनक जाग उठी
कौन आया

Curiosités sur la chanson Kaun Aaya Ki Nigahon Mein de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Kaun Aaya Ki Nigahon Mein” de Asha Bhosle?
La chanson “Kaun Aaya Ki Nigahon Mein” de Asha Bhosle a été composée par Ravi, Sahir Ludhianvi, LUDHIANVI SAHIR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock