Kaun Wafadar Hai Kaun Bewafa

GANESH, ASAD BHOPALI

कौन वफादार है कौन बेवफा है
तुमको भी पता है हमको भी पता है
कौन वफादार है कौन बेवफा है
तुमको भी पता है हमको भी पता है
राज़ है जो दिल में परायी महफ़िल में
हम कैसे बताये बताये
कौन खतावार है कौन बेख़ता है
तुमको भी पता है हमको भी पता है
कौन वफादार है कौन बेवफा है
तुमको भी पता है हमको भी पता है

झूठी ये दुनिआ झूठी
देती रही है धोखा सभी को
होगा जो होना होगा
जी भर के चाहो तुम भी किसी को
सागर चलके आंचल ढलके
आओ न आओ न प्यार करे हा करे दीवानो
रात मजेदार है बात में मजा है
तुमको भी पता है हमको भी पता है
कौन वफादार है कौन बेवफा है
तुमको भी पता है हमको भी पता है

आँखे दो प्यासी आन्हके
कहती है रख दो सीने पे सर भी
सोचो है इतना सोचो
चलती तो क्या नहीं पल की खबर भी
जलवे लेलो दिल से पिलो
आओ न आओ न प्यार करे हा करे दीवानो
अंग लचक दर है रंग फूल सा है
तुमको भी पता है हमको भी पता है
कौन वफादार है कौन बेवफा है
तुमको भी पता है हमको भी पता है
राज़ है जो दिल में परायी महफ़िल में
हम कैसे बताये बताये
कौन खतावार है कौन बेख़ता है
तुमको भी पता है हमको भी पता है

Curiosités sur la chanson Kaun Wafadar Hai Kaun Bewafa de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Kaun Wafadar Hai Kaun Bewafa” de Asha Bhosle?
La chanson “Kaun Wafadar Hai Kaun Bewafa” de Asha Bhosle a été composée par GANESH, ASAD BHOPALI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock