Kitaben Bahut Si

Anu Malik, Rani Malik

किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु रु रु

उमंगें लिखी है, जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है
हा उमंगें लिखी है, जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है
कहीं हाल-ए-दिल भी सुनाता है चेहरा
ना बोलो तो फिर भी बताता है चेहरा
ये चेहरा हकीकत में इक आईना है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

अगर हम कहें हमको उल्फत नहीं है
कहोगी भी कैसे मोहब्बत नहीं है
अगर हम कहें हमको उल्फत नहीं है
कहोगी भी कैसे मोहब्बत नहीं है
बड़े आये चेहरे पे ये मरने वाले
दिखावे का एहद-ए-वफ़ा करने वाले
दिखावा नहीं प्यार की इम्तहाँ है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
पढ़ा है मेरी जां, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु रु रु आ आ आ आ आ

Curiosités sur la chanson Kitaben Bahut Si de Asha Bhosle

Quand la chanson “Kitaben Bahut Si” a-t-elle été lancée par Asha Bhosle?
La chanson Kitaben Bahut Si a été lancée en 2016, sur l’album “Suron Ki Mallika - Asha Bhosle”.
Qui a composé la chanson “Kitaben Bahut Si” de Asha Bhosle?
La chanson “Kitaben Bahut Si” de Asha Bhosle a été composée par Anu Malik, Rani Malik.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock