Kiya Tha Paap Kya Maine

Bharat Vyas

मेरे भगवान मेरे भगवान

किया था पाप क्या मैने
जो ये बदला लिया तूने
मेरे भगवान मेरे भगवान
मेरे भाग मे क्या लिख दिया तूने
किया था पाप क्या मैने
जो ये बदला लिया तूने

दिखाया कोंन सा सपना जो मै समझी सवेरा है
खुली जो आँख तो देखा अंधेरा ही अंधेरा है अंधेरा ही अंधेरा है
बुझाना ही तुझे था तो जलाया क्यू दिया तूने
मेरे भगवान मेरे भगवान
मेरे भाग मे क्या लिख दिया तूने

किसी को सुख भरे मोती मुझे बस दुख भरी माला
किसी को प्रेम का अमृत मुझे बस जहेर का प्याला
मुझे बस जहेर का प्याला अभागिन से प्रभु
किस बैर का बदला लिया तूने
मेरे भगवान मेरे भगवान
मेरे भाग मे क्या लिख दिया तूने

खुशी तो दी ज़रा सी ओर हज़ारो गम दिए तूने
तेरे आँसू सराखो पर जो ये शबनम दिए तूने
दिए शबनम दिए तूने
जिगर के जखम को
जिगर के जखम को आँसू के धागो से सिया तूने
मेरे भगवान मेरे भगवान
मेरे भाग मे क्या लिख दिया तूने
किया था पाप क्या मैने
जो ये बदला लिया तूने मेरे भगवान
मेरे भगवान मेरे भगवान

Curiosités sur la chanson Kiya Tha Paap Kya Maine de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Kiya Tha Paap Kya Maine” de Asha Bhosle?
La chanson “Kiya Tha Paap Kya Maine” de Asha Bhosle a été composée par Bharat Vyas.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock