Kya Dekhte Ho

SHAH ANANDJI

क्या देखते हो
क्या देखते हो
सूरत तुम्हारी
क्या चाहते हो
चाहत तुम्हारी
न हम जो कह दें
कह न सकोगी
लगती नहीं ठीक नीयत तुम्हारी
क्या देखते हो
सूरत तुम्हारी
क्या चाहते हो
चाहत तुम्हारी
न हम जो कह दें
कह न सकोगी
लगती नहीं ठीक नीयत तुम्हारी
क्या देखते हो
सूरत तुम्हारी

रोज़-रोज़
रोज़-रोज़ देखूँ तुझे नई-नई लगे मुझे
अँगों में अम्रित की धारा
तेरे अँगों में अम्रित की धारा
मिलने लगे ढंग तेरे देखे कोई रँग तेरे
बातों का अन्दाज़ प्यारा
तेरी बातों का अन्दाज़ प्यारा
शरारत से चहरा चमकने लगा क्यों
शरारत से चहरा चमकने लगा क्यों
ये रँग लाई है संगत तुम्हारी
क्या देखते हो
सूरत तुम्हारी

सोचो ज़रा
सोचो ज़रा जान-ए-जिगर बीतेगी क्या तुमपे अगर
हमको जो कोई चुरा ले
तुमसे हमको जो कोई चुरा ले
किसीने जो तुम्हें छीना नामुम्किन है उसका जीना
कैसे नज़र कोई डाले
तुमपे कैसे नज़र कोई डाले
प्यार पे अपने इतना भरोसा
प्यार पे अपने इतना भरोसा
इतना मोहब्बत में फ़ित्रत हमारी
क्या देखते हो
सूरत तुम्हारी
क्या चाहते हो
चाहत तुम्हारी
न हम जो कह दें
कह न सकोगी
लगती नहीं ठीक नीयत तुम्हारी
क्या देखते हो
सूरत तुम्हारी

Curiosités sur la chanson Kya Dekhte Ho de Asha Bhosle

Quand la chanson “Kya Dekhte Ho” a-t-elle été lancée par Asha Bhosle?
La chanson Kya Dekhte Ho a été lancée en 2013, sur l’album “Audiobiography”.
Qui a composé la chanson “Kya Dekhte Ho” de Asha Bhosle?
La chanson “Kya Dekhte Ho” de Asha Bhosle a été composée par SHAH ANANDJI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock